Latest News

शनि मंदिर मल्हारगढ से दानपात्र व घडियाल चुराने वाले नीमच सिटी के आरोपी को 24 घण्टे में मल्हारगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines July 13, 2022, 3:57 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे जो की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे एसडीओपी मल्हारगढ मनोज रत्नाकर के निर्देशन में थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार व पुलिस टीम के द्वारा शनि मंदिर से दानपात्र व घडियाल चुराने वाले आरोपी को मल्हारगढ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12.07.22 को फरियादी मंयक पिता अनील यति निवासी शनि चौक मल्हारगढ़ ने थाना उपस्थित होकर सूचना दी की दिनांक 11.07.22 को दिन मे करीबन 03.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति शनि मंदिर से दानपात्र व घडियाल चुरा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 182/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में टीम गठीत कर शनि मंदिर मल्हारगढ से सीसीटीवी फुटेज संग्रहीत किये जाकर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति के बारें पता लगाने हेतु मुखबीर तंत्र सक्रीय किया गया। जो की मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की शनि मंदिर मल्हारगढ़ मे चोरी करने वाला सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिये का व्यक्ति पन्नालाल उर्फ बल्ला पिता लालचंद जाती ग्वाला निवासी पिपलीचौक नीमच सीटी का है, जो की तत्काल टीम रवाना कर नीमच केंट से सउनि कैलाश कुमरे को हमराह लेकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से शनि मंदिर मल्हारगढ मे हुयी चोरी के बारे में पुछताछ करते उसके द्वारा चोरी करना कबुल किया जो की आरोपी पन्नालाल उर्फ बल्ला पिता लालचंद जाती ग्वाला उम्र 30 साल निवासी पिपलीचौक नीमच सीटी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दानपात्र से चोरी किये गये नगदी 8905 रुपये व घडियाल जप्त किया गया।

नाम आरोपीगण

01. पन्नालाल उर्फ बल्ला पिता लालचंद जाती ग्वाला उम्र 30 साल निवासी पिपलीचौक नीमच सीटी

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड :-

01. अपराध क्रमांक 436/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट (नीमच केंट)

02. अपराध क्रमांक 650/21 धारा 380 भादवि (नीमच केंट)

उक्त कार्यवाही में नरेन्द्र सोलंकी (एस.डी.ओ.पी. मंदसौर ग्रामीण), निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार, उनि बी. के. एस. चौधरी, सउनि कैलाश कुमरे (थाना नीमच केंट), सउनि आर एस चौहान, प्रआर संजय कर्णिक, आर लोकेन्द्र सिंह, आर कमलेश शर्मा, आर. चिरंजीव शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post