नीमच। नारकोटिक्स विभाग ने अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लगभग 206 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ड्रग ऑपरेशन जारी रखते हुए विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), प्रिवेंटिव एंड इंटेलिजेंस सेल सिंगोली के अधिकारियों ने एक रेनॉल्ट डस्टर कार को रोका और लगभग 206 किलोग्राम गांजा (भांग) बरामद किया। विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद कि राजस्थान के पंजीकरण संख्या वाले रेनो डस्टर में भारी मात्रा में गांजा होगा, सीबीएन सिंगोली के अधिकारियों को भेजा गया और कार को रावतभाटा के पास के गांव के पास रोका गया। विस्तृत जांच के परिणामस्वरूप ब्राउन चिपकने वाली टेप में लिपटे 103 पैकेट बरामद हुए।
इन पैकेटों से लगभग 206 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे बाद में जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया था। आगे की जांच जारी है।