सिंगोली। दिनांक 25 जून शनिवार की दोपहर को पुलिस थाना सिंगोली के अंतर्गत फूंसरियाँ हल्के में स्थित एक खेत पर काम कर रहे मजदूरों पर राजस्थान से हथियारों से लैस होकर आए 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने बन्दूक से हवाई फायरिंग करते हुए अचानक से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति को चोटें आईं हैं जबकि अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सिंगोली के बाहर बड़ी सँख्या में भीड़ जमा हो गई और घटना के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। फरियादी ग्राम फूंसरियाँ निवासी जगदीश पिता छीतरमल धाकड़ उम्र 26 साल द्वारा दी गई घटना की जानकारी पर पुलिस थाना सिंगोली में आरोपी 2 नामजद एवं 10-15 अन्य बदमाशों के खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे फरियादी अपने अन्य साथी मजदूरों के साथ फूंसरियाँ हल्के में आने वाले महाराजपूरा के प्रदीपजी के खेत में बजरंग, नारायण, तेजसिंह, फतेहसिंह आदि मजदूर दीवार ठीक कर रहे थे इसी दौरान फरियादी सिंगोली से जब पिकअप वाहन में अपने मजदूर साथियों के साथ लोहे का गेट लेकर खेत पर पहुँचे और इसे उतार ही रहे थे कि इतने में मौके पर आरोपी देवालाल पिता मोहनलाल गूजर निवासी गोपालपुरा बरड़,थाना डाबी(राज.) 6 मोटरसाइकिलों से लट्ठ, तलवार, कुल्हाड़ियाँ से लैस होकर अपने 10-15 साथियों के साथ आकर देवालाल ने बन्दूक से हवा में फायर किया और खेत में काम कर रहे सभी मजदूरों पर हमला बोल दिया एवं मारपीट करने लगे तथा खेत में खड़े पिकअप वाहन व मजदूरों की 7 मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ कर नुकसान किया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और इसके बाद यहाँ मौजूद मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। इसी दौरान फतेहसिंह भागते समय नीचे गिर गया तो फतेहसिंह के साथ देवालाल और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए कहा कि आइन्दा खेत पर मत आना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे। बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से फतेहसिंह को दोनों पैरों और कमर पर चोटें लगी जबकि बजरंग को कमर एवं पीठ पर चोटें आईं वहीं फरियादी जगदीश को बाएं पैर में चोट लगी। घटना के बाद सभी पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाना सिंगोली पहुँचे जहाँ फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 0112/2022 पर आरोपी देवालाल एवं रंगलाल निवासी ग्राम गरड़दा, बूँदी(राज.) सहित अन्य 10-15 के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 148, 294, 323, 336, 427 एवं 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। इधर सिंगोली के लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली एकाएक माहौल गरमा गया और स्थानीय तिलस्वां चौराहे से लेकर पुलिस थाने तक बड़ी तादाद में शहरी एवं ग्रामीण लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जबकि घटना से क्षैत्रीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पर पहुंच गए थे।