Latest News

बड़ी खबर- सिटी पुलिस ने 5 अवैध पिस्टल 20 राउंड सहित तीन यु़वको को गिरफ्तार किया

Neemuch Headlines June 24, 2022, 8:33 am Technology

नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा एवं एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना नीमच सिटी के थाना प्रभारी निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत के नेतृत्व में कार्यवाही हुई, पंचायत चुनाव नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्रों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम के प्रधान आरक्षक 360 नाहर सिंह राठौर व सैनिक वीरेंद्र चौधरी को 21-6- 22 को अवैध हथियार अग्नेय शस्त्र के संबंध में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी टीम प्रभारी उप निरीक्षक असलम पठान को अवगत कराया जिससे वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम के साथ मालखेड़ा फंटे पर पहुंचे एवं मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर दो लड़के दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर उनको पकड़ा गया उनकी तलाशी ली गई तलाशी में सचिन पिता दिनेश बैरागी निवासी इंदिरा नगर नीमच के कब्जे से दो देशी पिस्टल व 15 राउंड एवं एक अन्य नाबालिग साथी के कब्जे से 1 पिस्टल 5 राउंड बरामद किए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा अपराध 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ पर एक अन्य साथी को पीस्टल देने जाना इन लोगों ने बताया उसके पूर्व में भी पीस्टल देने जाने का बता रहे हैं आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सचिन बैरागी के पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया तथा सचिन द्वारा पूछताछ में दो पिस्टल सुनील जाट उर्फ चुन्नी लाल जाट को देना बताया गया जिसको पुलिस द्वारा अपने सौत्र से जानकारी प्राप्त कर निंबाहेड़ा से पकड़ा जिसके कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर बरामद की गई। आरोपी सचिन बैरागी पुलिस रिमांड पर है जिसके द्वारा पिस्टल जिला बड़वानी के चिकली गर से लाना बताया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक असलम पठान, आर नाहर सिंह राठौर, प्र आर जितेंद्र जगावत, सैनिक वीरेंद्र चौधरी, आर नंदकिशोर राठौर, आर सुनील शर्मा, आर टीना कुंवर एवं साइबर सेल का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Post