इंदौर महापौर प्रत्याशी के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एड पुष्यमित्र भार्गव

Neemuch Headlines June 16, 2022, 1:38 pm Technology

भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर शहर से महापौर उम्मीदवार के तौर पर 41 साल के पुष्यमित्र भार्गव को उतारा है। भार्गव RSS की पसंद का चेहरा है। पेशे से अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव एलएलबी, एलएलएम कर चुके हैं। छात्र राजनीति के चलते ही एबीवीपी से जुड़ गए थे। तत्पश्चात, वे RSS से भी जुड़े। सरकार ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ पर भार्गव को अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में नियुक्ति दी है। हालांकि वे किसी भी सियासी खेमे से दूर हैं। उनके नाम को लेकर कोई विवाद भी नहीं है। वे बीजेपी के अब तक जितने भी महापौर रहे उनमें सबसे युवा चेहरा है। वही भार्गव के पहले मालिनी गौड़, कृष्णमुरारी मोघे, उमा शशि शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के जनता द्वारा चुने महापौर रह चुके हैं। इनमें सबसे युवा उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव हैं। वही महापौर पद के लिए डॉ. निशांत खरे का नाम सबसे आगे चल रहा था। किन्तु उनके बाहरी होने की वजह से वे रेस से बाहर हो गए। इसके अतिरिक्त पार्टी के कद्दावर नेता रमेश मेंदोला, उमेश शर्मा, गौरव रणदिवे, मनोज द्विवेदी, गोलू शुक्ला आदि के नामों को लेकर भी बहुत मंथन हुआ। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने प्रमुख तौर पर मंजूरी दी। ऐसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय समेत शीर्ष नेतृत्व से जुड़े पार्टी नेताओं की भी राय ली गई। हालांकि कई बार नामों को लेकर हालात बदले किन्तु फिर पुष्यमित्र भार्गव के नाम पर अंतिम सहमति बनी तथा ऐलान कर दिया गया।

Related Post