जावद। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आदतन अपराधियो एवं अन्य आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों जिनके द्वारा शांति भंग की जाने की आशंका है के विरुध्द धारा 110,crpc तथा 107/116(3) crpc के तहत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15/06/2022 को जावद पुलिस द्वारा आदतन अपराधी मुकेश नाथ पिता मस्तान नाथ निवासी नयागाँव को माननीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी जावद के द्वारा 07 माह के लिये न्यायिक हिरासत में उप जेल जावद भेजा गया। जानकारी अनुसार आदतन अपराधी मुकेश नाथ पिता मस्ताना नाथ उम्र 24 वर्ष निवासी नयागाँव के विरुध्द थाना जावद पर विभिन्न धाराओं में मार पीट, जुआ, सट्टा के अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात भी लगातार सक्रीय होने से थाना जावद द्वारा मुकेश नाथ के विरूद्ध दिनांक 28/09/2021 को धारा 110 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर श्रीमान कार्यपालिक दण्डीधिकारी महोदय जावद के न्यायालय में प्रस्तुत किया था। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत दिनांक 07/10/2021 मुकेश नाथ को एक वर्ष की अवधि के लिये 50,000 रूपये के अंतिम बंध पत्र निष्पादित किया गया था। किन्तु आदतन अपराधी मुकेश नाथ द्वारा बाउण्ड ओव्हर अवधि के दरम्यान दिनांक 18/04/2022 को पुनः अपराध घटित किया जिस पर थाना जावद द्वारा मुकेश नाथ के विरूद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई ।
जिसके तहत कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय द्वारा विचारण पश्चात बाउण्ड ओव्हर की शेष अवधि करीब 07 माह के लिये मुकेश नाथ पाटीदार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित करते हुय़े आरोपी मुकेश नाथ के विरूद्ध जेल वारण्ट जारी किया गया । जिसे उक्त आदेश के पालन में उप जेल जावद दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी.राजेश सिंह चौहान,उनि शशिकला चौहान, आर. नितिन, आर.राकेश, म.आर.अंतिम कुँवर, म.आर. ममता एवं नगर सैनिक बलवंत सिंह एवं महेश की सराहनीय भूमिका रही।