Latest News

हाडी पिपल्या में बाछडा डेरा मे 4000 लीटर लहान और शराब बनाने के उपकरण नष्ट। 25 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, तीन प्रकऱण दर्ज। आर्म्स एक्ट का आरोपी भी गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES June 15, 2022, 8:57 pm Technology

मनासा। थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे आज अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु मनासा पुलिस द्वारा पुनः हाडी पिपल्या बाछडा डेरे मे दबिश दी गई।

जिसमे गांव के नदी किनारे भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाने के काम आने वाली लहान और उपकरण मिले। जिनको पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ठ किया गया और आरोपी अश्विन पिता दिलीप बाछडा उम्र 19 वर्ष नि हाडी पिपल्या से 5 लीटर 2 अमन पिता विजय बाछडा उम्र 22 वर्ष नि हाडी पिपल्या से 10 लीटर 3 पिंकेश पिता गोरधन बाछडा उम्र 24 वर्ष नि हाडी पिपल्या से 10 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अँतर्गत कार्यवाही की गई है।

इसके साथ ही कार्यवाही के दौरान बडी मात्रा मे नदी किनारे मिला करीब 4000 लीटर लहान, भट्टी व शराब बनाने के उपकरणो को नश्ट किया गया है। मनासा पुलिस द्वारा इससे पुर्व मे भी दिनांक 11.06.2022 को भी हाडी पिपल्या डेरा मे दबिश देकर 11000 लीटर लहान शराब बनाने के उपकरण नश्ट किये गये थे और दो प्रकरण भी बनाये गये थे।

आरोपी अनसार अहमद पिता चांद मोहम्मद कबाडी उम्र 53 वर्ष नि जीन कालोनी रामनगर मनासा से कलाली के सामने सांडिया रोड पर छुरा मिलने पर 25 आर्मस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

Related Post