जावद। जावद टी आई राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर स्थाई, गिरफ्तारी एवं फरारी वारंटियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11/06/2022 को जावद पुलिस द्वारा एन डी पी एस एक्ट के प्रकरण में विगत 10 वर्षो से फ़रार 3000 रुपए इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार दिनांक 25/06/2012 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए उत्कृष्ट स्कूल बस स्टैंड जावद से आरोपी पदम सिंह पिता मनोहर सिंह राजपूत निवासी सुवाखेड़ा व उसका साथी ईश्वर पिता प्रभुलाल पाटीदार निवासी कराड़िया स्मैक देने जा रहे थे , मौके से आरोपी ईश्वर पाटीदार फरार हो गया था.
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना जावद पर अप. क्र.169/12 धार 8/21 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी ईश्वर पाटीदार घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी ईश्वर का स्थायी वारंट जारी किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा 3000 रुपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आज दिनांक 11/06/2022 को जावद पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी ईश्वर को उसके निवास ग्राम कराड़िया थाना बरखेड़ा कला जिला रतलाम से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया।
उक्त कार्यवाही में निरी.राजेश सिंह चौहान, उनि एन.एस.चन्द्रावत,उनि प्र.आर.लक्ष्मीनारायण सिंह, आर. विक्रम सिंह, आर. रामनारायण की सराहनीय भूमिका रही।