Latest News

हाडीपिपल्या बाछडा डेरा मे मनासा पुलिस की दबिश, 11000 लीटर लहान और शराब बनाने के उपकरण नष्ट। 6 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, दो प्रकऱण दर्ज।

NEEMUCH HEADLINES June 11, 2022, 3:50 pm Technology

मनासा। मनासा टी आई कन्हैयालाल दांगी के नैत्रत्व मे आज अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु मनासा पुलिस द्वारा हाडी पिपल्या बाछडा डेरे मे दबिश दी गई।

जिसमे गांव के नदी किनारे भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाने के काम आने वाली लहान और उपकरण मिले। जिनको पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ठ किया गया और गांव मे दबिश देकर के दो प्रकऱण दर्ज कर दो आरोपियो को गिर किया गया है। हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अँतर्गत कार्यवाही की गई है।

इसके साथ ही कार्यवाही के दौरान बडी मात्रा मे नदी किनारे मिला करीब 11000 लीटर लहान, भट्टी व शराब बनाने के उपकरणो को नश्ट किया गया है। तथा आरोपी शमसु बाई पति राधेश्याम जाति बाछडा उम्र 55 वर्ष नि. हाडी पिपल्या और संपत बाई पति रमेश बाछडा उम्र 31 वर्ष नि हाडी पिपल्या थाना मनासा के विरुद्ध 6 लीटर कच्ची शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही मे उनि फतेह सिंह आंजना, उनि धनजित सिहं डामोर, सउनि महेश गिरोठिया, सउनि दुर्गाशंकर तिवारी, सउनि श्रवण सिंह तंवर, सउनि आनंद निषाद, प्रआर जितेन्द्र राडोदिया, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर चालक विनोद शर्मा, आर तेजसिह सिसोदिया, आर अनील धनगर, आर अनील असवार, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर धर्मेन्द्र सोनगरा, आऱ पंकज राठौर, आर देवेन्द्र गुर्जर, महिला आर प्रियंका, महिला आर प्रिया, महिला आर कुमकुम, महिला आर शैपाली सैनिक रमेश, ईश्वर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post