उपलब्धि- झाबुआ के पवन नाहर नेशनल टीवी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल, पत्रकारों ने दी बधाई, किशोर भण्डारी के साथ मिलकर करेंगे आज की बात

NEEMUCH HEADLINES June 10, 2022, 2:13 pm Technology

झाबुआ। जांज्वल्य मीडिया प्रायवेट लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ किशोर भाई भण्डारी बहुत जल्द नेशनल टीवी पर आज की बात कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे है। प्रतिदिन चलने वालें एक घण्टे के कार्य्रकम में किशोर भाई वर्तमान समय की समस्त घटनाओं के साथ देशभर की प्रमुख हस्तियों से रूबरू होकर उनके सकारात्मक विचारों को जनता के साथ साझा करेंगे।

आज की बात उन तमाम घटनाओं को जनता के समक्ष रखेगा जिससे जनता का सरोकार है व शासन प्रशासन के मार्गदर्शन में आवश्यक है। इसके लिए उनके साथ श्रीपाल भण्डारी, योगेश भण्डारी व स्वीटी ओस्तवाल को चीफ डायरेक्टर बनाया गया है।

मध्यप्रदेश से उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार अर्जुनसिंह चंदेल (प्रधान संपादक अग्निपथ), इंन्दौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप जैन (प्रधान संपादक महावीर सन्देश) के साथ झाबुआ ज़िलें में विगत 3 दशक से पत्रकारिता कर रहे सक्रिय तेज तर्रार ऊर्जावान युवा पत्रकार पवन नाहर (प्रधान संपादक पीएन वॉइस) को मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है।

उनके साथ ही जितेंद्र जैन (महाराष्ट्र), दिलीप सोनिगरा (पुणे), प्रहलाद अग्रवाल (नागपुर), डॉ. अखिल बंसल (जयपुर), सम्पतराज जैन (मुम्बई), डॉ विनोद नाहर (मालेगाँव), प्रशांत माणेकर (नागपुर), विजय परमार (दादर मुम्बई), अनिल शर्मा (अहमदाबाद), कैलाश शाह (मुंबई), शैलेश मोदी (मुम्बई), रंजन बट्टा (अहमदाबाद), गौरव कौशल (मुम्बई), संदीप घोरपड़े (मुम्बई), प्रकाश अग्रवाल (नागपुर), प्रवीण भण्डारी (पुणे) एवं विमल विश्वकर्मा (झांसी) आदि देश भर से 20 चयनित अनुभवी पत्रकारों को मैनेजिंग डायरेक्टर टीम में शामिल किया है।

ये सभी नेशनल टीवी के सीईओ किशोर भाई भण्डारी के कार्यक्रम आज की बात कार्यक्रम में अपना योगदान देंगे।भण्डारी के इस कार्यक्रम को ए. परिहार मीडिया प्रायवेट लिमिटेड के सीईओ सफर जिंदगी का होस्ट करने वालें जे. एस. परिहार द्वारा एडिट किया जाएगा, वही नाहर इस कार्यक्रम में स्क्रिप्ट पर काम करेंगे व लीगल एडवाइजर की भूमिका का निर्वहन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अंचल की पत्रकारिता में मामा बालेश्वर दयाल, कन्हैयालाल वैद्य, यशवंत घोड़ावत, सुरेंद्र कांकरिया आदि ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, वही यह पहला अवसर है जब कोई पत्रकार नेशनल चैनल में डायरेक्टर बना है। नाहर की इस उपलब्धि पर ज़िलें के पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Related Post