Latest News

हत्या का प्रयास करने वाला 5 हजार रू का ईनामी बदमाश आज आया मनासा पुलिस की गिरफ्त में

मंगल गोस्वामी June 7, 2022, 6:21 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अपराधों में फरार आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी कर अपराधों के निराकरण के संबंध में सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच सुन्दरसिंह कनेश के निर्देशन व प्रभारी एसडीओपी मनासा राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम द्वारा 5 हजार रूपये का ईनामी बदमाश को गिर करने में सफलता हासील की। जानकारी अनुसार दिनांक 09.05.2022 को ग्राम सुण्डी में मकान की नीव भरने की बात को लेकर ग्राम सुण्डी में आरोपी लक्ष्मण पिता जस्सा, कैलाश पिता जस्सा, ज्ञानसिंह पिता जस्सा, कम्पोटर पिता जस्सा, सूरजमल पिता हजारी व नैना पिता हजारी बजारा निवासीगण सुण्डी के द्वारा रामचंद्र पिता मांगीलाल बंजारा, हरलाल बंजारा, बंशीलाल बंजारा, लक्ष्मण बंजारा आदि के साथ जान से मारने की नीयत से पत्थरो व कुल्हाडी आदि से हमला किया जिससे फरियादी कैलाश पिता मांगीलाल बंजारा नि० सुण्डी की रिपोर्ट पर अपराध के 234 / 09.05.2022 धारा 323, 294, 307, 336, 506, 34 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 325 भादवि का ईजाफा किया गया। यह कि प्रकरण में आरोपी लक्ष्मण पिता जस्सा, कैलाश पिता जस्सा, ज्ञानसिंह पिता जस्सा, कम्पोटर पिता जस्सा व नैना पिता हजारी बंजारा निवासीगण सुण्डी को पुर्व में गिरफ्तार किया गया था व आरोपी सूरजमल पिता हजारी जो की घटना दिनांक से फरार था की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उदघोषणा करवाई गयी थी जो आज दिनांक 07.06.2022 को आरोपी सुरजमल पिता हजारी बंजारा उम्र 40 साल नि० सुण्डी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के एल दांगी व उनकी टीम सउनि० भोपालसिंह सिसोदिया, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर लालसिंह, आर तेजसिंह, आर लोकेश चोधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post