Latest News

जिले में लगी हुई है आचार संहिता और युवक धारदार छुर्रा लेकर घूम रहा था, अप्रिय घटना के पहले मोके पर पहुची केंट पुलिस टीम

NEEMUCH HEADLINES June 3, 2022, 2:08 pm Technology

नीमच। नीमच केंट थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह नरवरिया के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक व्यक्ति को धारदार छूर्रे के साथ गिरफ्तार करने में मिली सफलता प्राप्त की।

जानकारी अनुसार दिनांक -02/06/2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार खुर्रा लेकर ग्वालटोली भट्टे के पास आम रोड नीमच खुलेआम घूम रहा है वहां पर आने जाने वाले लोग काफी भयभीत हो रहे है वहां पर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है।

सुचना पर में थाना नीमच केंट पर पदस्थ प्रधार316 चंचल माली आर 103 मोनबीर सिंह द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्वाल टोली भट्टे के पास आम रोड पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति अपने हाथ मे एक धारदार छूर्रा लेकर घूमता दिखा जिसे बमुश्किल पकड़ा व उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पचन पिता सुन्दर लाल ग्वाला उम्र 28 माल नि. ग्वालटोली का होना बताया उसके हाथ में लिया हुए लोहे का धारदार छुरे को पुलिस कब्जे लेकर उस व्यक्ति से लायसेन्स व परमिट के बारे में पूछते नहीं होना बताया जो आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी पवन ग्वाला के कब्जे से लोहे का धारदार छूर्रा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया थाना पर अपराध क्रमांक -312/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट के थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया व उनकी टीम प्रआर चंचल माली व आर मोनवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post