मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया अति.पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 400/2021 धारा 363, 366, 376 (2)एन भादवि.व 5एल/6 पोस्को एक्ट में दिनांक 10-10-2021 को अपह्रत हुई नाबालिक अपह्रता को बरामद किया गया। जानकारी अनुसार दिनांक 10.10.21 को फरियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 10.10.22 को घर से कोई अज्ञात बदमाश मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 400/2021 धारा 363,366,376(2)एन भादवि व 5एल/6 पोस्को एक्टका पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 31.05.22 को दौराने विवेचना में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अपहरण कर्ता राजसमंद मे है। जिस पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी पवन पिता गोपाल बागरी निवासी नाटाराम थाना सितामऊ को गिरफ्तार कर अपह्रता को दस्तयाब किया गया तथा प्रकरण में धारा 366.376(2)एन भादवि व 5एल/6 पोस्को एक्ट का ईजाफा किया गया। उक्त कार्यवाही में नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर, प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, महिला उनि. नेहा औरा जैन, प्रआर जितेंद्र सिंह, प्र.आर. रशीद पठान, प्रआऱ पंकज ( एसडीओपी कार्यालय), आर. राजपाल सिंह, आर. नवनीत उपाध्याय, आर उमंग शर्मा, आर यशवंत सिहं आर जितेंद्र कोठे व आर चालक संदीप पुरोहित व महिला आरक्षक लक्ष्मी पाटीदार , सायबर शाखा निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसौदिया, सायबर प्रभारी मंदसौर टीम प्रआर आशीष बैरागी, आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।