मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक सुजानिया, गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रेम शंकर पटेल के निर्देशन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुवे थाना पिपलियामण्डी के अपराध क्रमांक 185/ 2020 धारा 307, 341, 34 भादवि एंव 25,27 आर्म्स एक्ट मे आरोपी सुरेशदास पिता गोविन्ददास बैरागी व फरार उद्घोषित आरोपी हरिश पिता सुरेशदास बैरागी निवासीगण बही पार्श्वनाथ के द्वारा शासकीय भूमी पर बने अवैध अतिक्रमण निर्माण की जानकारी प्राप्त कर आरोपियो द्वारा ग्राम बही पार्श्वनाथ मे करीब 1200 स्क्वायर फीट भुमी पर बने अवैध अतिक्रमण किमती 20,00,000 रूपये को ध्वस्त कर शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सुरेन्द्र सिंह सिसौदिया, सउनि सुर्यपाल मईडा, सउनि बाबुलाल डामोर, का प्र आर पूनम कर्णिक, आऱ अविनाश जैन, आर देवेन्द्र सिंह हाडा, आर भुपेन्द्र पाटीदार, आर वाजीद खान, आर आनन्द मालवीय, आर रणजीत सिंह, आर वीपी सिंह, आर शैतान कछावा, आर प्रितम सांखला, आर चालक सुंदर सिंह का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।