मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारी को आदतन अपराधियों के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण से शासकीय जमीन को मुक्त कराने तथा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.05.22 को अति. पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह एवं राजस्व विभाग के अनुविभागिय अधिकारी बिहारी सिंह व तहसीलदार मुकेश सोनी के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे चौकी प्रभारी चौकी मुल्तानपुरा उनि. रितेश डामोर के द्वारा राजस्व अमले के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये गौवंश, मारपीट, अवैध हथियार रखने, चोरी, दहेज प्रताडना के तीन अंतर्राज्यिय आरोपीयो
1. अकबर उर्फ अब्बू पिता मुबारिक सोडा निवासी मुल्तानपुरा (10000 का ईनामी )
2. मुख्त्यार पिता शब्बीर सुसाडिया निवासी मुल्तानपुरा
3. शब्बीर उर्फ साबिर पिता लतीफ मुल्ला निवासी मुल्तानपुरा
के द्वारा शासकीय जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण क्रमशः1536 फीट, 900 फीट व 750 फीट के मकानो को तोडकर करीब 1,00,00,000 रुपये की शासकिय जमीन मुक्त करायी गयी ।
तथा आरोपी मुख्तियार सुसाड़िया के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी की गई हैं ।
आपराधिक रिकार्ड---
1. अकबर उर्फ अब्बू पिता मुबारिक सोडा निवासी मुल्तानपुरा:-
1.. अपराध क्रमांक 79/01 धारा 323,506,34 भादवि,
2. अपराध क्रमांक 201/11 धारा 341,294,323,506,34 भादवि
3.अपराध क्रमांक 116/14 धारा 341,294,506,34 भादवि,
4. अपराध क्रमांक 170/15 धारा 498 ए,34 भादवि,
5. अपराध क्रमांक 162/16 धारा 323,325,294,506,34 भादवि,
6. अपराध क्रमांक 137/18 धारा 294,323,506,34,452 भादवि,
7. अपराध क्रमाकं 286/20 धारा 457,380,429 भादवि. व 4,5,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधि. (थाना वायडी.नगर मंदसौर)
8. अपराध क्रमांक 329/21 धारा 420,481,482 भादवि (थाना नीमच केंट जिला नीमच )
9. अपराध क्रमांक 07/22 धारा 4,6,9 गोवंस वध प्रतिषेध अधि., 4,6,10 म.प्र. कृषि पशु उपयोगी संरक्षण अधि., 11 डी पशु क्रुरता निवारण अधि., 419,482 भादवि (थाना जावरा शहर जिला रतलाम)
10. अपराध क्रमांक 277/18 धारा 4,6-ए,6-बी,9 गोवंश वध प्रतिषेध अधि. 11 घ पशु क्रूरता (सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात)
11. अपराध क्रमांक 458/21 धारा 4,6,9 गोवंस वध प्रतिषेध अधि., 4,6,10 म.प्र. कृषि पशु उपयोगी संरक्षण अधि., 11 डी पशु क्रुरता निवारण अधि., 467,468,420 भादवि ( थाना बिस्टान जिला खरगोन )
12. अपराध क्रमांक 277/18 धारा 4,6,9 गोवंस वध प्रतिषेध अधि., 11 पशु क्रुरता निवारण अधि. (थाना रिंगनोद जिला रतलाम)
13. अपराध क्रमांक 278/18 धारा 4,6,9 गोवंस वध प्रतिषेध अधि., 11 पशु क्रुरता निवारण अधि.,420,473,267 भादवि
14. अपराध क्रमांक 104/19 धारा 4,6,9 गोवंस वध प्रतिषेध अधि., 11 पशु क्रुरता निवारण अधि. ,473 भादवि (थाना दलौदा जिला मंदसौर)
15. अपराध क्रमांक 334/19 धारा 4,6,10,11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 4,6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिशेध अधि. 11(1)(घ) पशुओ के प्रति निवारण अधि. (थाना पिपलिया मण्डी जिला मंदसौर)
16. अपराध क्रमांक 105/20 धारा 4,6, 6ए/9,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिशेध अधि., 11 पशु क्रुरता निवारण अधि., 188,429,473 भादवि.
17. अपराध क्रमांक 54/21 धारा 6(1),4 8,4,गाय सुरक्षा अधि. (थाना थाना मेहसाना तालुका जिला मेहसाना गुजरात)
2. मुख्त्यार पिता शब्बीर सुसाडिया निवासी मुल्तानपुरा :-
1. अपराध क्रमांक 462/10 धारा 13 जुआ एक्ट
2. अपराध क्रमांक 338/16 धारा 294,323,506,34 भादवि.
3. अपराध क्रमांक 170/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट (थाना वायडी.नगर जिला मदंसौर )
4. अपराध क्रमांक 125/11 धारा 3,5,6,8,9,10 राज.गो अधि. (थाना थाना खमेरा बलवाडी राज.)
3. शब्बीर उर्फ साबिर पिता लतीफ मुल्ला निवासी मुल्तानपुरा :-
1.. अपराध क्रमांक 66/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट,
2..अपराध क्रमांक 525/06 धारा 25 आर्म्स एक्ट,
3..अपराध क्रमांक 69/08 धारा 109 भादवि.,
4..अपराध क्रमांक 92/09 धारा 25 आर्म्स एक्ट,
5..अपराध क्रमांक 74/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट,
6..अपराध क्रमांक 75/21 धारा 294,323,341,506,34 भादवि (थाना वायडी.नगर मंदसौर)
7. अपराध क्रमांक 107/16 धारा 4,6,10 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधि. 11 घ पशु क्रूरता अधि. (थाना भावगढ)
8. अपराध क्रमांक 145/19 धारा 4,6,9 गोवंश वध प्रतिषेध अधि.( थाना नागलवाडी जिला बडवानी )