Latest News

मादक पदार्थों की तस्करी में 5 वर्षों से फरार चल रहा था राजस्थान का प्रकाश जाट अब चढ़ा मनासा पुलिस के हत्थे

मंगल गोस्वामी May 29, 2022, 9:00 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को मादक पदार्थ की तस्करी को रोंकने, अपराधों में फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, प्रभारी एसडीओपी मनासा राकेश मोहन शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी व उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी में 05 वर्षो से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है।

थाना मनासा के अपराध के 491/2017 धारा 8 / 15.29 एनडीपीएस एक्ट धारा 420 भादवि में फरार आरोपी प्रकाश पिता उदयराम जाट उम्र 30 साल नि० ग्राम माकडीया थाना कारोई जिला भीलवाडा राजस्थान को मुखबिर सूचना गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उनि० फतेहसिंह आंजना, प्रआर राहुलदेव आर जितेन्द्र जाटव, आर विरम गायरी सेनिक घनश्याम का विशेष योगदान रहा।

Related Post