छोटीसादड़ी। राजस्थान के प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने साढ़े पांच किलोग्राम अवैध अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बस एमआर ट्रावेल्स को भी जप्त किया है.वही, छोटीसादड़ी पुलिस द्वारा सीआई कपिल पाटीदार के नेतृत्व में पिछले 5 माह से अब तक 14 बड़ी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है.
पुलिस के अनुसार जप्त शुदा अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है. छोटीसादड़ी सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि एसपी डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही और वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहा है. सीआई पाटीदार ने बताया कि अभियान के तहत थाना क्षेत्र में एनएच 56 पर कारूण्डा चौराहा से तीन मुण्डा पर नाकाबंदी के दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से आर रही एक बस (एमआर ट्रावेल्स) को रुकवाकर बस में बैठी हुई सभी सवारियों और बस चालक एवं कण्डेक्टर को बारिकी से चैक किया गया. तो बस की चालक सीट के नीचे एक काटुर्न जिसको पर भुरे रंग टेप से पैक किया हुआ मिला. जिसको खोलकर चैक किया गया तो उसमे 5 किलो 500 ग्राम अफीम 4 पारदर्शी थैलीयों में भरी हुई मिली। जिस पर बस चालक चौथाराम पुत्र लुम्बाराम जाति जाट उम्र 30 साल पेशा ड्राईवरी निवासी ढाढणिया थाना बालेसर जिला जोधुपर व कण्डेक्टर श्यामलाल पुत्र जुंशार जाति मीणा उम्र 30 साल पेशा बस कण्डेक्टर निवासी दलोट थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से साढ़े पांच किलोग्राम अफीम जब्त कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चौथाराम व श्यामलाल को जब्तशुदा अफीम के उपलब्ध कराने वाले चद्रप्रकाश पाटीदार पुत्र कारूलाल पाटीदार निवासी गोगरपुरा पारियाखेड़ी थाना पीपलीयामण्डी जिला मंदसौर मप्र व समरथ पुत्र श्रीराम पाटीदार निवासी गोगरपुरा धारियाखेडी थाना पीपलीयामण्डी जिला मंदसौर मप्र को भी गिरफ्तार किया गया. तथा मादक पदार्थों में अन्य संदिग्ध जिनकी जब्तशुदा अफीम में लिप्तता है इसके बारे में तस्करों से पूछताछ जारी है। जब्त शुदा अफीम की अन्तराष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपये बताई जा रही है।