मंदसौर। मन्दसौर जिले की दलौदा पुलिस ने एक बिना नंबर की स्कार्पियों से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। कार्रवाई करते हुए मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.05.22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि नरेंद्र मकवाना को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियों कार से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर गुराडिया शाह की तरफ से कचनारा होते हुए जावरा तरफ जाने वाले है। जिस पर तत्काल टीम गठित कर कचनारा में नाकाबंदी की गई तभी थोडी देर बाद सफेद स्कार्पियो बिना नम्बर की आती नजर आई, जिसको गठित टीम द्वारा रोककर पकड़ा। स्कार्पियों वाहन से उतारे गये चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम शाकीर पिता मजीद खां जाति मेवाती उम्र 41 साल निवासी ग्राम हसन पालिया थाना जावरा ओद्योगिक क्षेत्र जिला रतलाम व स्कार्पियो में साईड में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते अपना नाम भारत पिता आत्माराम जाट उम्र 47 साल निवासी हसन पालिया थाना ओद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम का होना बताया। तथा स्कार्पियो को चैक करते सीट फोल्ड करके स्कार्पियो में 06 प्लास्टिक के काले कट्टे रखे मिले, जिनको चेक करते कट्टो में अवैध डोडाचूरा भरा होना पाया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उक्त माल भंवरलाल पिता उम्मेदराम जाति पाटीदार निवासी गुराडिया शाह से खरीदकर लाना कबूला। साथ ही आरोपी शाकिर ने बताया कि वह घर पर अवैध मादक पदार्थ के छोटे-छोटे पैकेट बनाता है और हाईवे पर आने जाने वाले ट्रक ड्रायवरों को बेचता है। आरोपियों के कब्जे से एक बिना नम्बर की स्कार्पियों व 150 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना दलौदा में अप.क्र.166/22 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
- शाकिर पिता मजीद खा मेवाती उम्र 41साल निवासी हसन पालिया थाना ओद्योगिक क्षैत्र जावरा जि. रतलाम
- भारतलाल पिता आत्माराम जाट उम्र 47साल निवासी हसनपालिया थाना ओद्योगिक क्षैत्र जावरा,
जि. रतलाम फरार आरोपी :-
- भंवरलाल पिता उम्मेदराम पाटीदार निवासी गुराडिया शाह थाना दलौदा जि. मंदसौर