मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. गौरव लाड़ द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एम.आई.टी. चौराहा मदंसौर पर दिनांक 16.05.22 को एक मोटर सायकल ग्लेमर आरजे-35-एसएन-2346 रेड ब्लेक कलर के चालक व्यक्ति ईमरान खान पिता बबलु खान पठान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी गोरधनपुरा थाना हथुनीया जिला प्रतापगढ राजस्थान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 150 ग्राम स्मेक किमती 15 लाख रुपये की तथा मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना हाजा पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । आरोपी से स्मेक लाने ले जाने वाले स्त्रोतो के
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. गौरव लाड, प्रआर. दिनेश धाकड, आर. दीपक मीणा, आर. भुपेन्द्र सिंह, आर. शोकिन , आर. विमल सांकला का सराहनीय कार्य रहा।