Latest News

मादक पादर्थो की तस्करी में 5000 रु का ईनामी बदमाश चल रहा था 1 साल से फरार, टी आई सिसोदिया की टीम ने किया गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES May 9, 2022, 8:09 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा गोतम सिह सोंलकी, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुशल नेतृत्व में थाना ऩई आबादी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09-05-22 को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चल रहे 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार थाना नई आबादी के वर्ष 2021 के प्रकरण के अंतर्गत पिछले 11 माह से मादक पदार्थ की तस्करी के मामले के अंतर्गत फरार चल रहे आरोपी अर्जुन पिता बालुराम बागरी जाति बागरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम हांसली थाना नई आबादी जिला मंदसोर की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयासों की समीक्षा करते पाया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु समय-समय पर दिशा निर्देश तथा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5000 इनाम की उद्घोषणा की गई।

इसी तारतम्य में गोतम सिह सोंलकी, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में व उनकी टीम द्वारा थाना नई आबादी के अपराध क्रमांक 142/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी अर्जुन पिता बालुराम बागरी जाति बागरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम हांसली थाना नई आबादी जिला मंदसोर जो कि अपना नाम पता व स्थान बदल बदल कर कभी मध्यप्रदेश तो कभी राजस्थान में फरारी काट रहा था। जिसे पकडने हेतु उसके गाव पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई। किंतु आरोपी चुस्त वह चालाक होने से भागने में सफल रहा।

किंतु थाना प्रभारी थाना नई आबादी व उनकी टीम द्वारा अथक मेहनत लगन व प्रयासों से उक्त फरार आरोपी अर्जुन पिता बालुराम बागरी जाति बागरी उम्र 27 साल निवासी ग्राम हांसली थाना नई आबादी जिला मंदसोर को दिनांक 09-05-22 को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी ऩई आबादी, उनि शिवांशु मालवीय, का प्रआर सुनील तोमर, का प्रआर गगन राठोर, आर भारत बैरागी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post