Latest News

मण्डी में हुई पोस्तादाना चोरी के प्रकरण में 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 क्विंटल 85 किलो पोस्तादाना व सवारी ऑटो बरामद

Neemuch Headlines May 7, 2022, 5:03 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम को पोस्तादाना चोरी के प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार कर 4 क्विंटल 85 किलो पोस्तादाना किमती 582000 रू कथा घटना में प्रयुक्त एक सवारी ऑटो बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। जानकारी अनुसार दिनांक- 17-18.03.2022 होली एवं धुलेण्डी कि दरम्यानी रात में मण्डी प्रांगण में बने गोदामो के ताले तोडकर एवं दिवार में छेदकर लगभग 09 क्विंटल पोस्तादाना , सीसीटीवी केमरे आदि को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसमें फरियादी द्वारा थाना बघाना पर अपराध क्रमांक- 101/2022 धारा- 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। प्रकरण में लगातार पतारसी करते हुए आरोपी आरीफ पिता रईस निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच तथा आसीफ पिता रईस निवासी ग्राम कनेरा जिला- चित्तोडगढ राज. को गिर.कर आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 सवारी आटो तथा 04 क्विंटल 85 किलो पोस्तादाना किमती 582000 रू का जप्त किया गया । प्रकरण में अन्य आरोपीयों एवं शेष बचे मश्रुका कि तलाश कि जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बघाना राजेन्द्र नरवरिया , सउनि तेजसिंह सिसौदिया , प्र.आर. रामचन्द्र लिमझा, प्र.आर. रफिक मेव , प्र.आर. अनिल तोमर, आर मनीष माली, आर अल्पेश बैरागी, आर अक्षय शर्मा, आर.चालक ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।  

Related Post