Latest News

जावद क्षेत्र का गजराज निकला 4 किलो अफीम लेकर मुखबिर की सुचना पर चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे पढ़े ख़ास खबर

Neemuch Headlines May 4, 2022, 8:50 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी दिये गये निर्देशों के तारतम्य में गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 03.05.2022 को नाका नम्बर 10 प्रतापगढ रोड मंदसोर पर कार्यवाही करते हुये ग्राम लोध थाना जावद जिला नीमच निवासी गजराज पिता मुन्नालाल नायक को 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं मोटर सायकिल के साथ रंगे हांथों पकडा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस थाना कोतवाली द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी गजराज पिता मुन्नालाल नायक उम्र 24 साल निवासी ग्राम लोध थाना जावद जिला नीमच को अवैध मादक पदार्थ 4 किलोग्राम अफीम के साथ मय मोटर सायकिल आरजे 09 पीएस 2016 के साथ मंदसौर के प्रतापगढ रोड पर शराफत शेख की दुकान के सामने फोरलेन पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीं से अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के सम्बंध में पूछताछ करते बताया है कि यह अफीम अपने आरोपी साथी जो अरनिया मामा गांव थाना जावद से खरीदी थी ओर जोधपुर के विश्नोई को देने के लिये जावरा जा रहा था। आरोपी द्वारा बताया गया है कि निम्बाहेडा तथा चित्तोडगढ में पुलिस की सख्त चैकिंग होने से तस्करों के द्वारा प्रतापगढ बांसवाडा का रास्ता तस्करी के लिये चुना गया है। आरोपीं से जप्त मादक पदार्थ अफीम के सम्बंध में थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 268/2022 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तथा फरार आरोपीं की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नामः-

1- गजराज पिता मुन्नालाल नायक उम्र 24 साल निवासी ग्राम लोध थाना जावद जिला नीमच

जप्तशुदा मश्रुकाः-

4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं एक विवो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल फोन तथा मोटर सायकिल हीरो एचएफ डीलक्स RJ 09 PS 2016 कुल कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक मनोज गर्ग, जितेन्द्रसिंह चोहान, प्रआर प्रदीपसिंह तोमर, संजय बौराना, का. प्रआर मनोहर मसानिया, आरक्षक चालक रोहित चाकरे, मंगेश गोयल, अरविंद पुरोहित, उमेश राठोर एवं घनश्याम मालेचा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Related Post