नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला द्वारा चलाए जा रहे स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत नीमच सिटी पुलिस ने 138 के मामले में फरार स्थायी वारंटी द्वारा डराने धमकाने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजत अगवाल (प्रिंसी) पिता प्रवीण अग्रवाल निवासी बाजना जिला रतलाम को नीमच से गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई धाराओ में मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश सोनी ने चेक बाउंस के मामले में एक लिखित शिकायत नीमच पुलिस को दर्ज करवाई थी कि इसके बाद पुलिस द्वारा रजत अग्रवाल (प्रिंसी) की तलाश कर रही थी। इस दौरान मुखबिर सुचना पर सिटी पुलिस ने आरोपी को नीमच से ही गिरफ्तार किया। रजत अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी बाजना में भादवि धारा 294, 323, 506, 327, 190 आईपीसी की धाराओ में प्रकरण दर्ज है। सूत्रो द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई की जब भी कोई उधार के पैसे मांगता है तो यह अपनी पत्नी को आगे कर देता है। और झूठे प्रकरण में फ़साने की धमकी देता है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय द्वारा 17 मई तक के लिए जेल भेज दिया गया है।