नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते दो तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22.04.2022 को जीरन पुलिस टीम द्वारा भंवरासा फंटे हाईवे फोरलेन रोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलरों पिकअप वाहन क्रमांक एमपी.40.जीए.0859 आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका। तलाशी के दौरान उक्त वाहन में 14 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा 2 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व 2 मोबाईल फोन जप्त किये गये।
साथ ही वाहन में सवार मोहिन पिता फिरोज मंसूरी (22) निवासी कयामपुर, थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर एवं शाकीर पिता अजीज कुरेशी (35) निवासी वार्ड नं- 4 इमामबाड़ा कयामपुर थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया।
जिनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। वहीं बरामद डोडाचुरा के स्त्रोत के सम्बन्ध में पूछताछ शुरू कर दी गई।
उक्त कार्यवाही में रामपालसिंह राठौड, प्रआ. प्रणव तिवारी, आर. धमेन्द्र सिंह, विवेक धनगर, विक्रम धनगर, गोपाल पाटीदार, पंकज कुमावत, लोकेन्द्र आर्य एवं सैनिक बलवन्त सिंह की सराहनीय भूमिका रही।