Latest News

भानपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ 20 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES April 8, 2022, 7:12 pm Technology

मन्दसौर। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी. अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से सउनि गेंदाल पलासीया एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 200 ग्राम अफीम व एक बजाज प्लेटीना मो.सा. जप्त कि गई।

जानकारी अनुसार दिनांक 08.04.2022 को सउनि गेंदाल पलासीया को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो बजाज प्लेटीना मो.सा. से रावत भाटा से लेदी चोराहे के रास्ते भवानीमण्डी की तरफ जाने वाला है। जिसे तत्काल घेराबंधी कर पकडा जा सकता है जो मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी देवेन्द्र सिहं पिता अमीन सिंह रावत मीणा उम्र 20 साल निवासी पाडाझर तहसील रावतभाटा जिला चितोड़गढ राजस्थान को एक बजाज प्लेटीना मो.सा. पर अवैध मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुए पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से 1 किलो 200 ग्राम अफीम मय मो.सा. के कुल किमती 270000 रुपये को जप्त किया गया।

जो उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम के बारे में पुछताछ करते आरोपी द्वारा आरोपी कालु उर्फ रामप्रसाद निवासी पाडाझर रावतभाटा राजस्थान से लाना व आरोपी अब्दुल निवासी भवानीमण्डी जिला झालावाड़ राजस्थान को देने जाना बताया जो थाना भानपुरा पर अपराध क्र 141/2022 धारा 8/18,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी कालु उर्फ रामप्रसाद व अब्दुल की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा आरोपी :-

आऱोपी देवेन्द्र सिहं पिता अमीन सिंह रावत मीणा उम्र 20 साल निवासी पाडाझर तहसील रावतभाटा जिला चितोड़गढ राजस्थान।

फरार आऱोपी :-

- कालु उर्फ रामप्रसाद निवासी पाडाझर रावतभाटा राजस्थान

- अब्दुल निवासी भवानीमण्डी जिला झालावाड़ राजस्थान

जप्त मश्रुका :-

भानपुरा पुलिस द्वारा एक आऱोपी से एक बजाज प्लेटीना मो.सा. किमती 30,000 रूपये व 1 किलो 2000 ग्राम अफीम किमती 27000 रूपये जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, सउनि गेंदाल पलासीया, प्रआ सोनु ठाकुर, आर वकील दायमा, आर नितेश तिवारी, आर.चालक शैतान कछावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Post