नीमच जिले में पेयजल व्‍यवस्‍था सुचारू बनाये रखने हेतु कन्‍ट्रोल रूम स्‍थापित

NEEMUCH HEADLINES April 5, 2022, 6:15 pm Technology

नीमच। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग भोपाल के निर्देशानुसार नीमच जिलास्‍तर पर ग्रीष्‍मकाल में पेयजल व्‍यवस्‍था को सुचारू बनाये रखने के लिए नियंत्रण प्रकोष्‍ठ (कन्‍ट्रोल रूम) की स्‍थापना की गई है।

इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्‍बर 07423-230192 है। नीमच जनपद पंचायत के लिए उपयंत्री के. सी. शर्मा, मोबाईल नम्‍बर- 9424040908 है।

जनपद जावद उपयंत्री सुनील कलमे मोबाईल नम्‍बर--7803941019 एवं मनासा जनपद पंचायत के लिए उपंयत्री एस. पी. व्‍यास- मोबाईल नम्‍बर- 7000867478 प्रभारी उपंयत्री है, जिन्‍हे पेयजल समस्‍या से संबंधित सूचनाए दी जा सकती है।

Related Post