Latest News

नाबालिक बालिका के अपहरण मामले में मनासा पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES April 4, 2022, 8:21 pm Technology

नीमच। ग्राम आंतरी माता से दिनांक 31.03.2022 को फरियादी दीपक पिता गोपाल सुतार जाति सुतार (23) नि. ग्राम आंतरीमाता थाना मनासा ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बहिन (17) को गांव आंतरी माता से कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है।

जिसमे मनासा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्परता से कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी के संबंध मे हर संभव प्रयास कर अपह्ता का पता लगाकर अपह्त बालिका को आरोपी दुर्गेश उर्फ दुर्गाप्रसाद पिता मिथुन शर्मा जाति ब्राहम्ण (20) नि. गांव सुनेडा थाना हिंगोरिया जिला उज्जैन अपहरण कर ले गया था।

जिसको आज दिनांक को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है। जिसमे आऱोपी पर भारतीय दंड विधान और पाक्सो एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जा रही है। वही उक्त प्रकरण मे आरोपी की बालिका को भगाने मे मदद करने वाली पडौसी महिला गिरजा बाई पति नोंद राम जाति सुतार (40) नि. ग्राम आंतरी माता को भी गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी ने बालिका से मिलवाने और मोबाइल दिलाने मे आरोपी दुर्गेश की मदद की।

प्रकरण की विवेचना मे आरोपी और अपह्त बालिका से घटना के काऱण की जानकारी लेते पाया गया कि, दोनो की मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर दोस्ती होकर मोबाइळ के कारण ही संपर्क मे आये थे। जिसके कारण से यह घटना घटित हुई, पुलिस विभाग बच्चे मोबाइल का दुरुपयोग नही करें। इस हेतु आम जनता से अपील करता है, ताकि इस तरह की घटनाये घटित न हो।

उक्त मामले मे उनि हर्षिता सांवरिया, सउनि रमेश मोरी, प्रआर प्रदीप तिवारी, आर तेजसिंह, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर अनील धाकड महिला आर पुर्णिमा तिवारी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post