Latest News

मनासा पुलिस ने हत्या का प्रयास कर फरार होने वाले तीन ईनामी आरोपियो को किया गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES March 20, 2022, 8:11 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में फरार वारंटी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत मनासा थाना प्रभारी के एल दांगी और उनकी टीम ने 3 ईनामी आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार तीन ईनामी आरोपीयों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि अपराध क्रमांक 543/21 धारा 323, 504, 506, 325, 307 भादवी में फरार आरोपी रामनारायण पिता नोंदराम जाति रावत मीणा 50 वर्ष, लोकेश पिता प्रहलाद जाति रावत मीणा उम्र 19 वर्ष एवं अनील पिता रामनारायण जाति रावत मीणा उम्र 29 वर्ष सभी निवासी गांव सुंडी थाना मनासा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों पर 2500-2500 कुल 7500 रूपए का ईनाम घोषित था। आरोपियों द्वारा 22 दिसंबर 2021 को मानसिंह पिता सब्बा बंजारा से जमीनी विवाद को लेकर झगडा किया था।

कार्रवाई में सउनि भोपाल सिंह, प्रधान आरक्षक लालसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, आर तेजसिंह, आर रमेश बैरागी, महिला आर पुर्णिमा तिवारी, सैनिक मोहन सिंह का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post