Latest News

बघाना के 23 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी, परिवार सदमे में

NEEMUCH HEADLINES March 16, 2022, 9:01 pm Technology

नीमच। बुधवार की सुबह उपनगर बघाना में जाकीर गली निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा गले में डाल मौत को गले लगा लिया। जिसकी जानकारी सुबह मृतक की दादी के उठने के बाद चली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकीर गली बघाना निवासी तालिब पिता अनवर हुसैन 23 साल ने अपने ही घर के गलियारे में लगी बल्ली से रस्सी का फंदा गले में डाल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जब सुबह 5 बजे की करीब मृतक की दादी उठी तो देखते ही चीख पुकार शुरू हो गई। बाद में सूचना पर बघाना थाने के सउनि. तेजसिंह सिसौदिया तुरंत मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव को नीचे उतारा। जहां बाद में जिला अस्पताल में शव का पीएम करवाये जाने के बाद परिजनों सुपुर्द किया गया। वहीं पुलिस ने शाहीद पिता मुबारिक हुसैन 45 साल निवासी जाकीर गली बघाना की सूचना पर इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी।

Related Post