नयागाँव पुलिस ने पिकअप में क्रूरतापूर्वक भरी हुई गौवंश को छुड़ाया, आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज

NEEMUCH HEADLINES March 11, 2022, 9:47 am Technology

नयागांव। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नपुअ राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान व नयागांव पुलिस चौकी प्रभारी उनि. सुमित मिश्रा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा आज मुखबीर सूचना पर निम्बाहेडा राज. तरफ से पिकअप वाहन क्र. आरजे 51 जीए 1875 को नाकाबंदी कर रेल्वे फाटक के पास हाईवे रोड नयागाव मे रोका तथा तलाशी लेते उक्त वाहन में अवैध रूप से 09 गाय के बछडो को काफी निर्दयता पूर्वक व क्रूरतापूर्वक ठूस ठूस तथा रस्सीयो से मुह व पैर बांध कर डबल पाटेंशन में भरकर रखा था।

तथा आरोपी लालचंद पिता गोपाल नायक निवासी डिडोर थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा राज. को पकड़ा व पुछताछ करते वाहन स्वामी गोपाल पिता मूलचंद श्रुति निवासी डिडोर जिला भीलवाडा राजस्थान को भी उक्त अपराध मे आरोपी बनाया गया है। जिसकी तलाश जारी है एवं जप्तशुदा गौवंश को महावीर गौशाला सूपूर्दगी में रखा गया जिस पर से थाना जावद पर अपराध कमांक 129 / 22 धारा 4,9 (1).6,6 क, 6 ख, 9 (2) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं म.प्र. पशु परिक्षण अधि. 1959 की धारा 4. (1 ).. 6 क, 6 ख, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 घ च व 81 / 177 मोटरयान अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया हैं।

Related Post