राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश कर रहे बजट 2022,खुलेगा सौगातों का पिटारा

NEEMUCH HEADLINES February 23, 2022, 11:08 am Technology

जयपुर राजस्थान की कांग्रेस सरकार का चौथा बजट आज पेश होने वाला है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11:00 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। महंगाई और बेरोजगारी से राहत की दरकार के बीच इस बजट में गहलोत सरकार सौगातों का पिटारा खोल सकती है। अगले साल नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इस लिहाज से यह आखिरी पूर्णकालिक बजट होगा। ऐसे में इस बजट में हर वर्ग के मतदाताओं को खुश करने की कोशिश की जाएगी और घोषणाओं में चुनावी झलक भी नजर आएगी। राजस्थान में पहली बार कृषि बजट अलग से पेश होगा। इस वजह से किसानों की विशेष रूप से इस बजट पर नजर रहेगी। गहलोत सरकार किसानों को कर्ज माफी को लेकर बड़ी सौगात दी सकती है। सत्ता में आने से पहले किए कर्ज माफी के वादे के मुताबिक सरकार कमर्शियल बैंकों के किसानों के कर्ज को भी माफ कर सकती हैं।

Related Post