बड़ी खबर: गुजरात के तट से पकड़ी गई 2 हजार करोड़ की ड्रग्स, पाकिस्तान से लाई जा रही थी

NEEMUCH HEADLINES February 13, 2022, 8:24 am Technology

एनसीबी ने शनिवार को कहा कि उसने नौसेना के साथ संयुक्त अभियान में देश के पश्चिमी तट पर समुद्र से 763 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

बरामद किए गए मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2,000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एनसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में 529 किलोग्राम चरस, 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और थोड़ी हेरोइन भी जब्त की गई है।

एनसीबी ने कहा कि यह पहला ऐसा अभियान है जिसमें समुद्र के बीचों-बीच कार्रवाई की गयी। बीच समुद्र में मादक पदार्थ की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और नौसेना की खुफिया इकाई के साथ साझा किया गया था, जिससे एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

मादक पदार्थ की बड़ी खेप की बरामदगी के बाद उसे गुजरात के पोरबंदर तट पर ले जाया गया।

Related Post