मध्यप्रदेश में कोरोना के 2742 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 29 हजार के पार

NEEMUCH HEADLINES February 11, 2022, 10:54 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कोविड -19 के लगातार घटते मामलों के बीच पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2742 नए मामले सामने आए, तो वहीं इस दौरान 6555 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

वर्तमान में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 29565 है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 7 सौ 42 नए केस आए हैं, जबकि 6 हजार 5 सौ 55 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घण्टे में 74 हजार 583 टेस्ट किये गये, जिसमें से 2 हजार 742 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हजार 565 है।

पॉजिटिविटी रेट- 4.56% से घटकर 3.68% रिकवर- 6555 मरीज रिकवरी रेट- 96.05%

इसके साथ ही प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 3.68 प्रतिशत और रिकवरी रेट 95.30 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 29 हजार 5 सौ 65 है। पिछले 24 घंटे में 74 हजार 4 सौ 88 टेस्ट हुए हैं।

Related Post