Latest News

जीरन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

NEEMUCH HEADLINES February 10, 2022, 2:47 pm Technology

जीरन। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया और उनकी टीम ने 10000 के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्य 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी रतनसिंह पिता भारतसिंह चन्द्रावत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छायन को गिरफ्तार किया।

प्रेसनोट अनुसार बीते 13 जुलाई 2020 को थाना नीमच सिटी के सउनि राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा बोरदिया रोड़ जवासा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन अल्टो 800 कार नम्बर एमपी 44 सीए 7248 को रोकने पर आरोपी रतनसिंह व उसका साथी अनिलसिंह अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गये थे जिस पर से थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रं. 270/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना थाना प्रभारी जीरन के द्वारा की जा रही है प्रकरण में मुख्य 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी अनिलसिंह पिता जालमसिंह को दिनांक 14 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया गया था प्रकरण में आज मुखबीर की सूचना पर से अन्य फरार आरोपी रतनसिंह पिता भारतसिंह चन्द्रावत उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम छायन जिस पर 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसको जाल बिछाकर पकड़कर थाने लाकर पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे प्रारम्भिक पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर, प्रआर प्रणव तिवारी, प्रआर प्रदीप शिन्दे, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर लोकेन्द्र आर्य, आर विवेक धनगर, आर विक्रम धनगर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post