मंदसौर। पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. अमित वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ त्रिलोकचन्द्र पंवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर बड़ी कार्य़वाही की है।
इस दौरान खड़पालिया गायरीखेड़ा रोड़, गौशाला के सामने आरोपी छिंदा सिंह पिता दयाल सिंह रायसिख (42), बलजिन्दर सिंह पिता दर्शन सिंह राय (19) एवं रंजीत सिंह पिता लखमीर सिंह राजित राय (41) निवासीगण ग्राम झंडाकला, जिला मान्सा पंजाब को पकड़ा, और तीनों के पास मौजूद बैगो की तलाशी ली।
जिसमे 18 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपियों से डोडाचुरा लाने के संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि जसवन्त उर्फ राजु निवासी नागर पिपल्या से मोबाईल से संपर्क किया, और उक्त डोडाचुरा प्राप्त किया। पुलिस ने मामले मे आरोपीयों के विरुद्ध धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया, और विवेचना मे लिया।
अब पुलिस आरोपीयों से पुछताछ कर रही है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि अभिषेक बौरासी, प्रआर विशाल यादव, आरक्षक नरेन्द्र, राजु और कंवरलाल की सराहनीय भूमिका रही।