नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की मध्यप्रदेश इकाई ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी प्रभावी कार्यवाही करते हुए जिले के एक गांव में स्थित मकान से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ अफीम, डोडाचूरा और लाखों रूपये की नगदी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल ब्यूरों ऑफ नार्कोटिक्स की मध्यप्रदेश इकाई के अधिकारियों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते के बाद तत्काल सीबीएन नीमच और सिंगोली की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम नीमच जिले के ग्राम चिकारडा स्थित एक संदिग्ध मकान में पहुंची, और तलाशी शुरू की।
इस दौरान मौके से करीब 2.1 किलोग्राम अवैध अफीम, 30 किलोंग्राम पोस्ता स्ट्रॉ डोडाचूरा और कुल 1.50 लाख रूपये की नगदी मौके से जब्त की। साथ ही एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफतार किया गया है। अब सीबीएन द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।