Latest News

मध्यप्रदेश के किसानों के हित में शिवराज सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, होगा बड़ा फायदा पढ़े ख़ास खबर

NEEMUCH HEADLINES January 19, 2022, 9:19 am Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी सामने आई है. शिवराज सरकार ने धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

जो किसानों के लिए बड़ी राहत की बात मानी जा रही है. बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि से धान खरीदी का काम प्रभावित हुआ था.

20 जनवरी तक बढ़ाई धान खरीदी :-

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट करते हुए बताया कि 'संकट के समय ओलावृष्टि से प्रभावित किसान भाईयों के साथ भाजपा सरकार पूरी तरह से साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के हित में लिए निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. ओलावृष्टि से प्रदेश के 22 जिलों में 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा का नुकसान किसानों को हुआ है. फिलहाल धान की खरीदी रुकी हुई है. इसलिए धान की खरीदी 20 जनवरी तक बढ़ाई जा रही है.'

सरकार ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

1.ओलावृष्टि से जिन किसानों को 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उन्हें 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर राहत राशि दी जाएगी.

2.फसल बीमा के तहत नुकसान की 25 प्रतिशत राशि अभी और 75 प्रतिशत राशि किसान भाइयों को बाद में दी जाएगी.

3.क्षतिग्रस्त हुई फसल का वीडियोग्राफी के साथ सर्वे कर सर्वे सूची की एक कॉपी पंचायत में चिपकाई जाएगी।

4.अल्पकालीन ऋण को मध्यमकालीन ऋण में परिवर्तित कर दिया जाएगा और उसका ब्याज भी राज्य सरकार भरवाएगी।

5.ओलावृष्टि से जिन किसान भाईयों के पशुओं की मृत्यु हुई है उन्हें गाय-भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रु, बैल-भैंसा की मृत्यु पर 25 हजार रु, बछड़ा-बछड़ी की मृत्यु पर 16 हजार रु. भेड़-बकरी की मृत्यु पर 3 हजार रु राहत राशि दी जाएगी।

पूरा धान खरीदी शिवराज सरकार :-

इसके अलावा जो किसान ऐसे हैं जिनके पास खरीद का एसएमएस जाने के बावजूद किन्हीं कारणों से दिया गया समय निकल गया. उनके धान की तुलाई नहीं हो पाई. ऐसे किसानों के पास फिर से एसएमएस जाएगा, उन्हें मंडी में आने का वक्त मिलेगा और सरकार एक-एक दाना खरीदेगी. मध्य प्रदेश में 29 नवंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक ही खरीद होनी थी. लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने थोड़ा और वक्त देने का फैसला किया है।

मध्य प्रदेेेश में हुई रिकॉर्ड धान की खरीदी :-

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल धान की रिकॉर्ड खरीद हुई है. प्रदेश में 13 जनवरी 2022 तक 37.37 लाख मिट्रिक टन धान की खरीद हुई है. इसके अलावा जबकि खरीफ मार्केटिंग सीजन में 2020-21 में 37.27 लाख मिट्रिक टन धान खरीदा गया था. साल 2019-20 में 25.97 लाख टन की ही खरीद हुई थी. उससे पहले इससे भी कम सिर्फ 21 लाख टन ही खरीदा गया था. इन आंकड़ों को देखने के बाद पता चल रहा है कि राज्य सरकार ने इस बार सबसे अधिक धान खरीदा है. इसके बाद भी अभी किसानों की धान पूरी तरह से खरीदी नहीं गई है. जिससे माना जा रहा है कि इस साल धान खरीदी पूरी होने के बाद नया रिकॉर्ड बनेगा।

Related Post