मनासा। पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में मनासा थाना टीम ने अवैध रूप से 70 किलो डोडाचूरा का परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी के एल दांगी ने बताया कि थाना मनासा के उपनिरीक्षक फतेहसिंह आंजना को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक होण्डा सिविक कार जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट पर DL 3 CA 6013 लिखा हैं।
आसुराम पिता रामकिशन विश्नोई जालोर राजस्थान की है। उक्त कार में पीछे वाली सीट व डिक्की में डोडाचुरा रखा हुआ है जो गांव पोखरदा तरफ से भरकर पिपलोन भाटखेडी नाका बायपास मनासा नीमच होकर राजस्थान तरफ जाने वाला हैं। सूचना पर डिकेन वाले भेरूबावजी बावडा रोड मनासा पर कार्रवाई करते हुए कार से अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद कर आरोपी आशुराम पिता रामकिशन सारण जाति विश्नोई उम्र 42 साल निवासी सारणीयो की ढाणी करावडी थाना झाब जिला जालोर राजस्थान को गिरफ्तार किया।
आरोपी से पुछताछ करने पर उक्त डोडाचुरा वकील पिता सुरजमल बंजारा निवासी पोखरदा से लाना बताया हैं। जिसे भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया हैं। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर डोडाचुरा के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक फतेहसिह आंजना, उपनिरीक्षक आजाद मोहम्मद खान, प्रआर राजकुमार, चालक प्रआर विनोद शर्मा, आरक्षक देवेन्द्र सिंह चोहान, आरक्षक लोकेश चोधरी, आरक्षक धर्मेन्द्र सिह सोनगरा, आरक्षक मनोहर भाटी, सैनिक घनश्याम राठोड का सराहनीय योगदान रहा।