नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के.एल दांगी की टीम ने 6 क्विंटल 29 किलो अबैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार थाना मनासा के सउनि दीवान सिंह चौहान को उनके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रविन्द्र पिता पुनमाराम भाम्भू जाति जाट चौधरी नि. बल्देव नगर थाना सदर बाडमेर व गोविन्द पिता पुनमाराम जाणी विश्नोई नि. भुणिया धोरिमाना बाडमेर के होकर दोनों एक आईसर ट्रक RJ 14 GK 7236 जिसमें काले रंग के कटटों में भरकर अबैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर भदाना, चंदपुरा, रामपुरा, कुकडेश्वर, मनासा, नीमच हाईवे से होकर बाडमेर राजस्थान तरफ जाने वाले हैं।
सूचना पर हासपुर फण्टे रोड पर कार्यवाही करते हुये एक लाल रंग का आईसर ट्रक में परिवहन कर ले जाते हुये रविन्द्र पिता पुनमाराम भाम्भू जाति जाट चौधरी (21) नि. बल्देव नगर थाना सदर बाडमेर व गोविन्द पिता पुनमाराम जाणी विश्नोई (19) नि. भुणिया धोरिमाना बाडमेर को गिरफ्तार कर एक आईसर ट्रक जप्त किया।
उक्त कार्यवाही में सउनि दीवान सिंह चौहान, प्रआर राजकुमार यादव, नरेन्द्र नागदा, आनंद निषाद, विनोद शर्मा, विजय गुनेरा, आरक्षक जितेन्द्र जाटव, लोकेश चौधरी, पंकज भलवारा, लोकेश मालवीय, अनिल धाकड, मआर कुमकुम जाट और सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा है।