मनासा। मनासा पुलिस ने 2500 रूपए की ईनामी आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया कि 18 अक्टूबर 2021 को मृतका ललीताबाई पति भैरुनाथ जाति नाथ उम्र 26 साल निवासी पिपल्या रावजी के जलने की मनासा अस्पताल से जानकारी मिली थी।
जो मृतका ललीताबाई जिला चिकित्सालय मंदसौर में ईलाजरत होने से मरणासन्न होने पर कथन कराए गए। ललीताबाई ने अपने कथन में बताया कि मेरा पति भैरूनाथ कहता रहता था कि तेरे यार माटी हैं। ऐसा बोलकर परेशान व झगडा करता था। मेरे ऊपर शंका करता था तथा मेरी ननंद कारीबाई पति शंकरनाथ व उसका पति शंकरनाथ पिता सज्जन नाथ निवासी देवरी खवासा, ससुर श्यामनाथ पिता नानुनाथ, बहनोई श्यामनाथ पिता नंदानाथ निवासी कमालपुरा सीतामऊ सभी मुझे आए दिन बात को लेकर परेशान करते थे।
इसको लेकर 17 अक्टूबर 2021 रात दस बजे मैं व मेरा पति भैरुनाथ घर पर थे, तभी यार माटी की बात को लेकर मेरा पति भैरुनाथ बोला कि तुने यार माटी रख रखे हैं। इस बात को लेकर झगडा किया एवं कहा कि आज तेरे ऊपर केरोसिन डालकर जलाऊंगा। मैं बाहर जाने लगा। इसी दोरान पति ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया व प्लास्टिक की कैन में रखा केरोसिन मेरे ऊपर डालकर आग लगा दी। चिल्लाई पर आसपास के लोगों ने 108 को फोन लगाने पर मनासा अस्पताल लाए। जहा से नीमच एवं नीमच से मेरे भाई बद्रीनाथ व मुकेशनाथ मंदसौर सरकारी अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 307 में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। उपचार के दोरान एमवाय हास्पिटल इंदोर में मृतका ललीता बाई की मृत्यु होने पर धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया। प्रकरण में आरोपी पति भेरुनाथ को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। मामले में शेष फरार आरोपी कारीबाई पति शंकरनाथ जाति नाथ निवासी देवरी खवासा, बहनोई शंकरनाथ पिता सज्जन नाथ निवासी देवरी खवासा, ससुर श्यामनाथ पिता नानुनाथ निवासी पिपल्या रावजी, बहनोई, श्यामनाथ पिता नंदानाथ निवासी, कमालपुरा सीतामऊ की घटना समय से फरार थे। उक्त आरोपीयों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा प्रथक प्रथक 2500 रूपए की ईनामी घोषणा की गई थी। जिनको गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर राजकुमार यादव, आर जितेन्द्र जाटव, आर पंकज भलवारा, महिला आरक्षक पुर्णिमा तिवारी, सैनीक घनश्याम राठोर की सराहनीय भुमिका रही।