जीरन पुलिस ने विभिन्न मामलो में फरार 5 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की

NEEMUCH HEADLINES January 11, 2022, 9:48 am Technology

जीरन। पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक सूंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिसोदिया की टीम ने लंबे समय से विभिन्न मामलो में फरार चल रहे 5 स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमे

01. प्रकरण क्रं. 339 / 19 धारा 25 आर्म्स एक्ट में फरार वारण्टी नसीग उर्फ नरसिंह पिता डालुराम मीणा निवासी ग्राम घसूण्डी जागीर।

02. प्रकरण क्र. 01/ 2016 धारा 372 भादवि 3 (क) 4 पास्को एक्ट में फरार वारण्टी दीपक पिता हिरालाल बेलदार निवासी ग्राम चल्दु।

03. प्रकरण क्र. 91/21 धारा 138 एनआई एक्ट में फरार वारण्टी जगदीशचन्द्र पिता हीरालाल रेगर निवासी ग्राम छाछखेड़ी।

04. प्रकरण क्र. 261/ 2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट में फरार वारण्टी ब्रहमानंद उर्फ ब्रहमा पिता कारूलाल बांछड़ा निवासी सुपडा जिला- मन्दसौर

05. प्रकरण क्र. 1115/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट में फरार वारण्टी अनिल पिता ओमप्रकाश निवासी गांधीनगर जीरन।

उक्त कार्यवाही मे सउनि. रामपाल सिंह सउनि. वाय.के कारपेंटर, सउनि. जाकिर मसूरी, प्र. आर. प्रणव तिवारी आर. विवेक, आर. धर्मेन्द्र आर. लोकेन्द्र आर्य, आरक्षक सुरेश माली, आर. राहुल सोलंकी, आर. श्रीपाल सिंह सैनिक प्रकाश नागदा, बलवन्त सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post