Latest News

पुलिस ने रखी पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता, आरक्षक ने पूड़ी खाने में तोड़ा रिकॉर्ड, 60 पूड़ी खाकर आये प्रथम

NEEMUCH HEADLINES January 8, 2022, 12:35 pm Technology

गोंडा। उत्तरप्रदेश के गोंडा में पुलिस ने पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य आरक्षक ने 60 पूड़ी खाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। गोंडा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पुला में आयोजित बड़ा खाना में पुलिस अधिक्षक गोंडा ने खाना प्रतियोगिता में 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्य आरक्षक ऋषिकेश राय व 48 पूड़ी के साथ द्वितीय स्थान पाने वाले अमित कुमार को सम्मानित नकद पुरस्कार से किया।

पु.मु.में आयोजित खाना प्रतियोगिता में पुराने रिकॉर्ड 51 पूड़ी को ध्वस्त कर 60 पूड़ी खाकर पुनः प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मु०आ० ऋषिकेश राय व 48 पूड़ी के साथ द्वितीय स्थान पाने वाले रि०आ० अमित कुमार को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित। जवाब में एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं फालतू लोगों के लिए हुआ करती है! क्या पुलिस वालों को 60/48 पूरियां खिलाकर सुलाना है या पहले से ही ओवरवेट से जूझ रहे कर्मचारियों से ड्यूटी करानी है?

गोंडा पुलिस के इस प्रतियोगिता के स्थान पर अगर दीड वगैरा प्रायोजित करते तो सेहत के लिए भी अच्छा रहता। हालांकि कुछ लोगों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन गोंडा पुलिस की सराहना भी की।

Related Post