नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के द्वारा गुंडा बदमाशो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के द्वारा थाना बघाना से सन 2021 मे कुल 19 जिला बदर के प्रकरण तैयार कर कलेक्टर कार्यालय मे पेश किये गये थे।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा बदमाश मोहसीन उर्फ भोन्दु पिता सलिम खान निवासी नाका नंबर 4 बघाना, अय्यूब उर्फ अक्कु पिता शकावत खान निवासी एकता कालोनी बघाना, फरहान पिता हुसेन खा उर्फ ददु दरोगा निवासी स्कीम नंबर 8 बघाना, आदिल उर्फ आबीद पिता पीर मोहम्मद निवासी स्कीम नंबर 8 बघाना, आषुतोष उर्फ आशु पिता रामेष्वर शर्मा निवासी स्टेशन रोड बघाना, मोहसीन उर्फ फोजीद पिता गफार खान निवासी नाका नंबर 4 बघाना और फिरोज पिता शकावत खान निवासी एकता कालोनी बघाना शामिल है।
उक्त सभी बदमाशों के विरूध 6-6 माह के लिये जिला बदर के आदेश किये गये हैं। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, उनि टी.आर चैहान, सउनि तेजसिंह सिसोदीया, गजानन्द मरकाम, पीपी सिंह राठोर, प्रआर रफीक मेव और आरक्षक महेन्द्र पंवार की सरहानिय भुमिका रही।