Latest News

इंदौर में कोरोनावायरस विस्फोट, 110 नए मरीज, 5 दिन में 5 गुना हो गई मरीजों की संख्या मंडराया तीसरी लहर का खतरा

NEEMUCH HEADLINES January 3, 2022, 10:58 am Technology

इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। नए वर्ष पर और धार्मिक मेलो-ढेलों में हुई लापरवाही के नतीजे अब संक्रमितों के रूप में सामने आ रहे हैं।

रविवार को शहर में 110 नए मामले सामने आए। 206 दिनों बाद संक्रमितों का आंकड़ा दहाई में सामने आया है। शहर में पिछले दिनों हुए मेलों और धार्मिक आयोजनों में लोगों की लापरवाही साफ नजर आई थी। इनमें कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ी थीं।

शहर में 5 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 गुना हो गई है। रविवार को यह संख्या 438 तक हो गई है। कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन समित ने फैसला लिया है कि इस बार 8 कोविड सेंटर में 2500 बेड्स की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आज से ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो जाएंगे। बढ़ते कोरोना संक्र राधास्वामी कोविड केयर सेंटर आज से शुरू किया जा रहा है।

Related Post