Latest News

केंद्रीय नार्कोटिसक्स ब्यूरो द्वारा अवेध अफिम डोडाचूरा सहित अन्य जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया

NEEMUCH HEADLINES December 29, 2021, 5:25 pm Technology

नीमच। नीमच जिले व आसपास के क्षेत्र से जब्त की गई अफीम और डोडाचूरा सामग्री का नष्टीकरण किया गया है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत यह कार्रवाई नियमानुसार की गई जिसमे नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ प्रयास जारी रखते हुए, उप नारकोटिक्स आयुक्त, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नीमच के कार्यालय ने लगभग 1384 किलोग्राम 13.4 क्विंटल डोडाचूरा पॉपी स्ट्रॉ 20.5 किलोग्राम हेरोइन 0.8 किलोग्राम हेरोइन को नष्ट किया गया एव 379 किलोग्राम पोस्ता के पौधे नीमच जिले के जावद तहसील के समीप खोर अंर्तगत विक्रम नगर के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्टरी के बायलर में यह प्रक्रिया अपनाई गई।

इसमें 21.7 किलोग्राम अफीम का भी निस्तारण शासकीय अफीम एवं अल्कालॉयड फैक्टरी नीमच में जमा किया गया इन दवाओं को सीबीएन म.प्र. द्वारा बनाए गए 12 मामलों में जब्त किया गया था पिछले कुछ महीनों के दौरान सीबीएन, म.प्र. इकाई ने 5680 किलोग्राम 56 क्विंटल डोडाचूरा पोस्त का भूसा 21.5 किलोग्राम हेरोइन 100.5 किलोग्राम अफीम 12.5 किलोग्राम गांजा भांग 54 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड जब्त 40 मामलों में नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

Related Post