नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद अजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागांव उ.नि. सुमित मिश्रा की टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अनोखी उर्फ कालू उर्फ मद्रासी पिता रामचन्द्र बावरी (35) नि. धामनिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ (राजस्थान) हाल मुकाम बरखेडा जाट थाना जावद को प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी अनोखी उर्फ कालू उर्फ मद्रासी बावरी के विरूद्ध थाना छोटीसादडी में 4 अपराध, थाना निम्बाहेडा में 7 अपराध, थाना भदेसर में 1 अपराध, थाना नीमच केंट में 2 अपराध, थाना नीमच सिटी में 1 अपराध, थाना बघाना में 4 अपराध, थाना जावद में 4 अपराध एवं थाना वायडीनगर जिला मंदसौर में 3 अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी ने पूर्व में ग्राम कुण्डला थाना मनासा, सुवाखेडा थाना जावद व अन्य क्षेत्रों में चोरी के असफल प्रयास किये है। आरोपी कि निशादेही से पूर्व में आरोपी द्वारा मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की कुल 4 मूर्तियां व 1 अष्टधातु का झुला एवं 1 चांदी का छत्र व जेवरात बरामद किये है।
उपरोक्त अपराधों व आरोपी द्वारा नकबजनी, लूट, बलवा व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त होते हुए वर्तमान में भी सक्रिय होने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही कर आरोपी को केन्द्रीय जेल इन्दौर में निरूद्ध किया गया।
चोरी एवं नकबजनी के कुल 26 अपराधों में एवं मान. जेएमएफसी न्यायालय से अर्न्तरिम जमानत पर फरार चल रहे अर्न्तराज्यीय आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना जावद चौकी नयागांव की टीम ने सफलता प्राप्त की व आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, आरोपी अनोखी उर्फ कालू उर्फ मद्रासी पिता रामचन्द्र बावरी (35) नि. धामनिया थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ (राजस्थान) हाल मुकाम बरखेडा जाट थाना जावद के विरूद्ध कुल 26 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी थाना बघाना के अपराध में माननीय जेएमएफसी न्यायालय से 3 माह की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था।
जिसे 01.09.2021 को पुनः न्यायालय उपस्थित होना था, जो उपस्थित न होकर सितम्बर माह से फरार चल रहा था। राजस्थान प्रदेश के जिला चित्तौडगढ व प्रतापगढ में आरोपी के विरूद्ध चोरी व नकबजनी के 9 व 01 बलवा एवं 1 लूट तथा 1 ऑर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। मध्यप्रदेश के जिला नीमच में 11 चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है। वही जिला मंदसौर में 2 चोरी व नकबजनी व 1 ऑर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है। यह कि वर्तमान में आरोपी जावद क्षेत्र, सरवानिया क्षेत्र एवं नयागांव क्षेत्र के जैन मंदिरों एवं अन्य मंदिरों को अपना निशाना बनाकर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था। जिससे क्षेत्र की आम जनता में आक्रोश व्याप्त था। उपरोक्त अपराधों में फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक 28.12.2021 को प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी की निशादेही से आरोपी द्वारा चोरी की गई अष्टधातु की कुल 4 मूर्तियां व 1 अष्टधातु का झुला एवं 1 चांदी का छत्र व जेवरात बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। उक्त कार्यवाही में सउनि हरिसिंह सिसौदिया, प्रआर प्रशान्त जयन्त, विनोद फलसावदिया, आरक्षक देवीलाल डिगा, वीरेन्द्रसिंह, सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे और आरक्षक लखन प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।