जीरन। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसोदिया और उनकी टीम ने आर्म्स एक्ट और चेक अनादरण मामले के 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय नीमच के प्रकरण क्रं. 224/21 धारा-25 आम्र्स एक्ट में स्थाई वारण्टी सुरजमल पिता धरमचंद मीणा निवासी-फोफलिया थाना-जीरन एवं गिर.वारंटी प्रकरण क्रं. 1359/21 धारा-138 एनआईएक्ट हरिओम पिता रमेशचन्द्र लौहार निवासी-सुथारों की घाटी जीरन जिसका माननीय न्यायालय नीमच द्वारा स्थाई वारण्ट एवं गिर.जारी किया गया था।
जिन्हे मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा उक्त स्थाई वारण्टी एवं गिर.वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने प्रकरण क्रं. 224/21 धारा 25 आम्र्स एक्ट में स्थाई वारण्टी सुरजमल पिता धरमचंद मीणा निवासी-फोफलिया थाना-जीरन और प्रकरण क्रं. 1359/21 धारा-138 एनआईएक्ट हरिओम पिता रमेशचन्द्र लौहार निवासी-सुथारों की घाटी जीरन को गिरफ्तार किया हैं। उक्त कार्यवाही मे उनि.आर.सी.खण्डेलवाल सउनि यशवंत कुमार, आरक्षक श्रीपाल सिंह, रामपाटीदार एवं सैनिक बलवंतसिंह का सराहनीय योगदान रहा।