Latest News

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर पहुंचा 57,000 अंक पार टाटा स्टील टॉप पर तो दवा कम्पनियो का हुआ बुरा हाल

neemuch headlines December 7, 2021, 10:34 am Technology

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले. BSE Sensex करीब 300 अंक से ज्यादा, तो निफ्टी भी लगभग 120 अंक चढ़कर खुला. सुबह के कारोबार में तेजी का रुख कायम है और बाजार लगातार चढ़ रहा है.

57,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स :-

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 56,747.14 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को ये 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 57,000 अंक के पार खुला. सुबह के कारोबार में इसमें लगातार तेजी देखी गई और से 450 अंक तक चढ़ गया. हालांकि 9 बजकर 25 मिनट पर इसमें 345.15 अंक की तेजी के साथ 57,092.29 अंक पर कारोबार हो रहा है.

निफ्टी में आई चमक :-

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी भी मंगलवार को चमक देखी गई. ये करीब 120 अंक की बढ़त लिए खुला. हालांकि सुबह के सत्र में इसमें कारोबर लगभग फ्लैट रहा और 9 बजकर 25 मिनट पर इसमें 103.70 अंक की बढ़त रही. अभी इसमें 17,015.95 अंक पर कारोबार हो रहा है. सोमवार को ये 17,000 अंक से नीचे 16,912.254 अंक पर बंद हुआ था।

टाटा स्टील है टॉप पर :-

सेंसेक्स पर शामिल 30 कंपनियों में Tata Steel सुबह के कारोबार में टॉप पर रही. इसका शेयर 2% से अधिक चढ़ गया. वहीं Top Gainers में बैंकिंग शेयरों का जलवा दिखा. टॉप-5 में कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के अलावा सिर्फ मारुति सुजुकी का शेयर रहा. वहीं ग्रीन जोन में एसबीआई, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आई सी आई सी आई बैंक जैसे शेयर रहे. जबकि टेक महिंद्रा, एलएंडटी और डॉक्टर रेड्डी के शेयर रेड जोन में रहे.

निफ्टी पर Hindalco का जलवा :-

7इसी तरह निफ्टी पर हिंडाल्को का जलवा रहा. सुबह के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 3.12% की बढ़त लिए रहा. वहीं कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे. जबकि सबसे ज्यादा टूट डॉक्टर रेड्डीज, सिप्ला, डिविस लैब के शेयर में देखने को मिली।

Related Post