2 अलग अलग कार्यवाहियो में खटकेदार चाकू, और अवेध शराब मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, बघाना पुलिस की कार्यवाही

neemuch headlines November 29, 2021, 3:39 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन मे दिनांक 28.11.2021 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा आरोपी 1 आरोपीयों के कब्जे से अवैध हथियार पकडने, दो आरोपी को अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28.11.2021 को थाना बघाना टीम अलग-अलग कार्यवाही करते हुए आरोपी फिरोज उर्फ गोदवाला पिता सखा पठान (25) निवासी एकता कालोनी बघाना के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध खटकेदार चाकु धारा 25 आम्र्स एक्ट में जप्त किया गया। साथ ही आरोपी प्रभुलाल पिता ऊकारलाल भील (25) निवासी ग्राम मुण्डला थाना नीमच सिटी और आरोपी राजेश पिता जगदीश भील (21) निवासी भगवानपुरा के द्वारा अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहे 18-18 क्वाटर देशी मदीरा राजस्थान की शराब धारा 34 आबकारी अधिनियम में जप्त कर प्रथक-प्रथक अपराध दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही मे कार्यवाहक सउनि पृथ्वीपालसिंह राठोर, कार्य प्रआर अनिल तोमर, कार्य. म. प्रआर. संतोष नरेडा, प्रआर बसंत बोरीवाल, आरक्षक पुरुषोत्तम सैनी और सैनिक बापुलाल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post