Latest News

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-56 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines November 24, 2021, 11:28 am Technology

नीमच। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर एस.एल.शाक्‍य ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-56 लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्‍याएं सुनी और जनसुनवाई मे उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ग्राम खेतपालिया के कन्‍हैयालालरावत ने पटवारी द्वारा भूमि बंधक से मुक्‍त कराने, नीमच निवासी रेखाबाईधाकड ने कृषि भूमि को बलपूर्वक हडपने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, रतनगढ के सेाहनलाल राठौर ने लोकतंत्र रक्षक पेंशन लागू करने, जावद के दिेनेशचन्‍द्र ने रोजगार दिलाने, बघाना धनेरिया रोड के गोपालधोबी ने बिजली बिल अधिक प्राप्‍त होने, रतनपुरा के इब्राहीमखां ने स्‍वंय की भूमि से कब्‍जा छुडवाने एवं सिंगोली के पप्‍पुमाली ने पिता की मृत्‍यु पर आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह नीमच बं.नं.-23 के परमजीतसिंह, मांगरोल नई के बगदीराम मेघवाल, नीमच मूलचंद मार्ग की साईदाबी कुर्रेशी, ग्‍वालटोली नीमच के रामचन्‍द्र बागरी, बगीचा नं-11 की कैलाशबाई, डुंगलावदा के योगेश बैरवा, मालेखडा के राधेश्‍याम भील, अठाना के राजकुमार गोठवाल, जाट की शबानाबनो, यादवमण्‍डी के कमलसिंह यादव, नयागॅाव की गुडडीबाई सोनी, कोर्ट मोहल्‍ला नीमचसिटी की शहनाज परीवन, सलोदा की बेबीबाई धाकड, बघाना की मीनाक्षी जायसवाल आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई ।

Related Post